(रोजगार खबर ) जिला रोजगार कार्यालय देवास में एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव 03 अक्‍टूबर को

—————- देवास जिला रोजगार कार्यालय चामुण्डा काम्पलेक्स चतुर्थ मंजिल देवास में 03 अक्‍टूबर को सुबह 11 बजे से 02 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट ड्राइव में देवास की निजी कम्पनियों द्वारा 20 पद कम्पयूटर पद एवं अन्य कम्पनियों से विभिन्न पदो के लिए भर्ति की जायेगी। जिसके लिये योग्यता बीसीए, स्नातक एवं हायर सेकण्डरी पास है। इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ जिला रोजगार कार्यालय में उपस्थित हो सकते है।

You may have missed