इस दिन रहेगी शराब की दुकान बंद ,शुष्क दिवस

————— देवास देवास जिले में महात्‍मा गांधी जयंती 02 अक्‍टूबर को शुष्‍क दिवस रहेगा। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी ने महात्‍मा गांधी जयंती पर देवास जिले की समस्‍त देशी/विेश मदिरा दुकानों, वाईन आउटलेट तथा समस्‍त मद्य भाण्‍डागारों को बंद रखा जाकर, मदिरा की बिक्री पूर्णत: प्रतिबंधित करने के निर्देश दिये है। जिले के मदिरा लायसेंसी एवं आबकारी विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को आदेश का कडाई से पालन कराने के लिए कहा है।

You may have missed