पालिसी धारकों का बोनस बढ़ाने और पालिसी पर लगने वाले जीएसटी हटाने और अभिकर्ता की मांग के लिए लियाफी का धरना प्रदर्शन

बीमा पॉलिसी धारकों की सुविधाएँ एवं लाभ बढ़ाने की मांग को लेकर एल आय सी अभिकर्ता आंदोलन पर देवास। भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने ज्वाइंट एक्शन कमिटी बनाकर विभिन्न मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल पर उतर आए है अभिकर्ताओं ने पालिसी धारकों के हित में अपनी आवाज तेज करते हुए शाखा परिसरों में जोरदार नारेबाजी की एवं अपने आंदोलन को चरणबद्ध रूप से जारी रखने का संकल्प लिया। अभिकर्ताओं का कहना है कि पालिसी धारकों के प्रीमियम पर जीएसटी का बोझ डाल दिया गया है जिसके चलते ग्राहकों में भी असंतोष है उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। इसी तरह पालिसी धारकों को मिलने वाला बोनस भी सरकार को बढ़ाना होगा इसके अलावा अन्य सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए अभिकर्ताओ ने अनेक मांगे शासन के समक्ष रखी हैं। मांग पूरी ना होने की स्थिति में आंदोलन को तेज करने की चेतावनी भी दी है। पहला चरण एक से सात सितंबर के अंतर्गत आज एलआईसी एजेंटों ने विश्राम दिवस के रूप में मनाया तथा किसी भी तरह का व्यवसाय आज शाखा में नहीं किया गया। इसी तरह शाखा में प्रतिदिन एलआईसी के अभिकर्ता धरना देते हुए शाखा परिसर में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं। उक्त जानकारी शाखा अध्यक्ष सुभाष पंड्या ने दी।

You may have missed