प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक भारतीय जनता पार्टी मनाएगी सेवा पखवाड़ा हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में जिलाध्यक्ष ने ली बैठक

देवास। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से सेवा पखवाड़ा आरंभ कर रही है। जिसके तहत पूरे जिले में पार्टी के सभी मंडलों और प्रकोष्ठ के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जाएंगे। इस संबंध में गुरूवार को जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने एक बैठक हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में शिप्रा के ग्राम सोखलिया में ली। बैठक में शिप्रा मण्डल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन विश्वास उपाध्याय जी ने किया।   भाजपा पार्टी प्रदेश सहित पूरे जिले में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक मनाया जाएगा। जिसके तहत प्रदेश सहित पूरे जिलों में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। इस संबंध में जिलाध्यक्ष श्री राजीव खंडेलवाल ने एक बैठक हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में शिप्रा के ग्राम सोखलिया में ली। बैठक के दौरान श्री खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं को बताया कि पखवाड़े  में सेवा कार्याे का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 17 सिंतबर से अमृत सरोवर की सफाई किसान मोर्चा करेगा, इसके साथ ही ग्रामीणों को जल संरक्षण के उपाय के लिए घर-घर संवाद, पौधारोपण आदि कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही रचनात्मक कार्य जिसमें रक्तदान शिविर, वोकल फॉर लोकल की खरीदी, निरूशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर भी लगाए जांएगे। श्री खंडेलवाल ने बताया कि भाजपा की केन्द्रीय व प्रदेश सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है जिसका लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है। इसी प्रकार देवास जिले के 20 मंडल में बैठक संपन्न होगी इस अवसर पर  मण्डलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भाजपा जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी ने दी।

You may have missed