युवाओं के लिए अच्छी खबर नि: शुल्क वेबसाइट डेवलपमेंट ऑफ लाइन क्लास का शुभारंभ
– कुछ करने का जज्बा और जुनून हो तो हर कार्य संभव है फिर लिक से हटकर केवल समाज के लिए कुछ करना हर किसी के बस की बात नहीं आज के समय में जब युवा केवल एक अंधी दौड़ में लगा है ।अर्थ मोह माया और उसी के दम पर नाम कमाने की दौड़ परंतु कुछ युवा ऐसे भी है भारत भूमि में जो अपने पिता के सपने को साकार करने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर रहे हैं ।ऐसे ही समाजसेवी और राजनेता मदन धाकड़ के सुपुत्र राजदीप जो भागम भाग की दुनिया से हटकर कुछ करना चाहते हैं और कर भी रहे हैं।
ऐसा ही हिंदी टेक ट्यूटोरियल के माध्यम से यूट्यूब चैनल पर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हजारों युवाओं को ऑनलाइन वेब डेवलपमेंट प्रशिक्षण देकर सफलतम रिकार्ड बनाने वाले हमारे शहर गौरवशाली युवा राजदीप धाकड़ ने हिंदी दिवस पर देवास के युवाओं अनूठी सौगात समर्पित करते हुए भोपाल रोड़ वार्ड क्रमांक 1 जेतपुरा में नि: शुल्क वेब डेवलपमेंट क्लास का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिंदी साहित्य के मनीषी कलागुरू विश्व रिकार्ड धारी राजकुमार चंदन, साहित्यकार राजकुल एक्सप्रेस के संपादक चेतन उपाध्याय, उद्योगपति नवीन नहार, बीएनपी के पूर्व सहायक प्रबंधक राजेश पटेल के आतिथ्य में हुआ। अतिथि का स्वागत इस महती कार्य के प्रेरक मदन सिंह धाकड़, कुलदीप धाकड़, युवा नेता विकास गिरी भगवानसिंह चौधरी ने किया। राजदीप धाकड़ ने स्वागत भाषण में इस क्लास की महती जानकारी देते हुए कहा कि यह मेरे पापा श्री धाकड़ का सपना है कि हमारे शहर के गरीब युवाओं हम होनहार बनाकर उनके भविष्य को बना सके और मेरा यह सौभाग्य है कि पापा ने उन युवाओं के लिए नया कम्प्यूटर देकर इस क्लास का शुभारंभ शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी आप जैसी हस्ती से करवाया है। आप सभी का आशीर्वाद रहा तो सुनिश्चित देवास हजारों युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शुभकामना देते हुए कहा कि यह आधुनिक शिक्षा का देवास में पहला पुण्य कार्य है। इस अवसर पर रवि जायसवाल, कान्हा धाकड़, सुनील धाकड़, गब्बर धाकड़ सहित नव प्रवेश प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। संचालन पत्रकार शाकिर शेख ने किया। आभार मदनसिह धाकड़ ने किया। कलयुग टाइम्स ऐसे युवाओं को सलूट करता है जो आज भी भागम भाग की दुनिया और दिखावे की दुनिया कुछ और केवल समाज में कुछ परिवर्तन कुछ अच्छा और भला करने के लिए अपना कुछ सब कुछ समर्पित कर रहे हैं राजदीप को एक सलूट कलयुग टाइम्स की ओर से।
