उज्जैन महाकाल मंदिर के आसपास अवैध मांस की दुकानें बंद कराने के बाद देवास में भी उठी मां चामुंडा टेकरी के आसपास और शहर में चल रही है अवैध मांस की दुकानें बंद कराने की मांग
उज्जैन में महाकाल मंदिर के आसपास 500 मीटर के दायरे में अवैध मांस की दुकानें बंद करा कर सील करने के साथ चालू करने पर सख्त चेतावनी के बाद महाकाल के भक्तों द्वारा उज्जैन पुलिस प्रशासन की सराहना की जा रही है ।
तो देवास में भी टेकरी ग्रुप और पार्षदों द्वारा मां चामुंडा टेकरी के आसपास की दुकान हमेशा के लिए बंद कराने और शहर में 9 दिन मांस विक्रय की दुकानें बंद कराने की मांग की है। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री और वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद राजेश यादव सत्ता पक्ष नेता मनीष सेन ने भी अपने लेटर पैड पर शिकायत कर अवैध मांस विक्रय बंद कराने की मांग की है।
वही देवास के पत्रकार अनिल सिकरवार विजेंद्र उपाध्याय टेकरी ग्रुप से अमित तिवारी अरविंद महाजन दिनेश भूतड़ा टेकरी ग्रुप के समस्त सदस्य ने शीघ्र ही इसका निराकरण कर अवैध मांस विक्रय जो कि मुख्य रूप से मां चामुंडा टेकरी मार्ग से लेकर बस स्टैंड के बीच गली में किया जाता है ।उसका सबसे ज्यादा विरोध देखा गया है हिंदूवादी नेता और मां चामुंडा की टेकरी के पुजारी ने कई बार शिकायत दर्ज की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है ।शहर में हर मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से मांस विक्रय की दुकान चल रही है। इस संबंध में भी कई बार शिकायतें हो चुकी लेकिन दबंग कहे जाने वाले निगमायुक्त विशाल सिंह कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने भी अभी तक अवैध मास के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है क्या एक बार जिला प्रशासन नवरात्रि के पहले देवास शहर में चारों तरफ अवैध मास के कारोबार की दुकान पर सख्त कार्रवाई कर उन को सील करेंगे नहीं तो यह कारोबार दिन पर दिन बढ़ता जाएगा और 1 दिन विवाद का कारण भी बनेगा यहां तक की जो लाइसेंस धारी मांस विक्रेता है उन्होंने भी कई बार इन अवैध कारोबारियों की शिकायत की है। परंतु उसके बाद भी निगम प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है ।लगता है इस बार प्रशासन उज्जैन महाकाल मंदिर की कार्रवाई के बाद देवास में भी आम जनता को राहत देते हुए धार्मिक भावनाओं को देखते हुए ठोस कार्रवाई कर सकता है।
