अधिकारी समय पर काम करें नहीं तो होगी कार्रवाई ,कलेक्टर श्री शुक्ला ने बैठक में दिए निर्देश, प्रधानमंत्री का जन्मदिन समारोह पूर्वक कार्यक्रम होंगे आयोजित, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के लिए एक विशेष अभियान चलाएं, मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में रामेश्वर जाएंगे यात्री

————– देवास कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्र के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, आईएएस(ट्रेनी) श्री टी. प्रतीक राव, एसडीएम देवास श्री प्रदीप सोनी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती शिवानी तरेटिया, सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍म दिवस 17 सितम्‍बर को समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत यात्रा 17 से 22 सितम्‍बर तक जिले से 275 तीर्थ यात्री रामेश्‍वरम जायेंगे। जिला एवं विकासखण्‍डस्‍तर पर जिले स्‍वेच्छिक रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत हितग्राही मूलक योजना में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण होगा। महिला स्‍व-सहायता समूह जिले में पौधा रोपण कार्य करेंगे। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने कहा कि पौधा रोपण के लिए कार्यक्रम के पूर्व में पौधा रोपण की जगह चिन्हित कर गढ्ढे खोद लें और पौधो की व्‍यवस्‍था कर लें। दिव्‍यांगजनों को कृतिम अंग एवं अन्‍य सामग्री दी जायेगी। श्रम विभाग द्वारा संबल योजना 2.0 के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्‍यम से राशि का वितरण किया जायेगा। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने कहा कि जिले में मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत 17 सितम्‍बर से 31 अक्‍टूबर तक जिला एवं जनपद स्‍तर पर विशेष शिविर आयोजित कर भारत सरकार और प्रदेश सरकार की 33 योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया जाये। जिले के नागरिक सीएम हेल्‍प लाइन 181 पार्टल में जाकर सीएम जनसेवा में योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीयन कर सकते है। शिविरों में प्राप्‍त ऑफलाइन आवेदनों को भी सीएम हेल्‍पलाइन पोर्टल पर अपलोड करें। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों की विभाग वार समीक्षा की। जिन विभागों की सीएम हेल्‍पलाइन पर ज्‍यादा शिकायते लम्बित है, उन्‍हें सख्‍त निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों का निराकरण एक सप्‍ताह में अभियान चलाकर करें। शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्‍होंने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें। शिकायतें एल-02 पर ना पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखे। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत हों, कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने निर्देश दिये कि 100 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से संतुष्टि पूर्वक करें। समय-सीमा संबंधी प्रकरणों को भी शीघ्र निराकृत करें। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने निर्देश दिये कि आयुष्‍मान 2.0 अभियान अंतर्गत आयुष्‍मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाये। अभियान के माध्‍यम से अधिक से अधिक नागरिकों के आयुष्‍मान कार्ड बनाये। अभियान कार्ड बनाने के लिए जिले के नागरिक आशा कार्यकर्ता, ग्राम रोजगार सहायक, आयुष्‍मान मित्र और राशन वितरण दुकान के सेल्‍समेन, वार्ड प्रभारी से सम्‍पर्क कर आयुष्‍मान कार्ड बनावा सकते है। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने कहा कि आयुष्‍मान भारत ‘’निरामयम’’ योजना का उद्देश्‍य गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्‍तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्‍ध कराना है। सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी. सूची में हैं। वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपनी परिवार समग्र आई.डी., आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमे से कोई भी दस्तावेज लेकर पहुचना है। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है। वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड बनवाएं। यदि लाभार्थी कार्ड बनवाने में कोई समस्‍या आती है तो लोक सेवा केन्‍द्र के हेल्‍पडेस्‍क कर्मचारी से सहायता लें सकते है। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने कहा कि अनु‍सूचित जाति विभाग की शिकायत, टीएल बैठक की लम्बित शिकायते, जल समिति का गठन, गिरदावरी कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आबादी क्षेत्र घोषित कर, आवास बनाने के लिए जमीन शीघ्र उपलब्‍ध करायें। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने निर्देश दिये कि जिला अधिकारी विभागों में लं‍बित पेंशन प्रकरणों का निराकरण अभियान चलाकर करें। किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्‍या आने पर पेंशन और कोषालय अधिकारी से सम्‍पर्क करें।

You may have missed