डॉक्टर राठौर ने किया देवास का नाम रोशन, चिकित्सा क्षेत्र की सबसे बड़ी डिग्री की हासिल

देवास वासियों के लिए ये गौरवान्वित करने वाली बात है यही बचपन से पले बड़े डॉक्टर उपेंद्र राठौर राठौर ने चिकित्सा क्षेत्र की सबसे बड़ी डिग्री *डीएम* हासिल की…. डॉक्टर राठौर ने वर्ष 2013 में अपनी एमबीबीएस की डिग्री एलटीएम मेडिकल कॉलेज सियोन मुंबई से हासिल की….वर्ष 2017 में इन्होंने एमडी मेडिसिन की डिग्री एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर से प्राप्त की…इसके बाद 1 वर्ष तक इन्होंने अमलतास हॉस्पिटल देवास में मेडिसिन विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की…वर्ष 2019 में इनका चयन चिकित्सा क्षेत्र की सबसे बड़ी डिग्री डीएम के कोर्स के लिया हुआ तथा एसजीपीजीआई लखनऊ से इन्होंने वर्ष 2022 में अपनी डीएम की डिग्री रूमेटोलॉजी ब्रांच में प्राप्त की… कोरोना काल में भी डॉक्टर राठौर ने मोबाइल के माध्यम से शहरवासियों को अपनी सेवाएं दी डॉक्टर राठौड़ की पत्नी डॉक्टर प्रियंका राठौर भी पेशे से स्त्री रोग विशेषज्ञ है..डॉक्टर राठौर भविष्य में अपनी सेवाएं अपने शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में देना चाहते है

You may have missed