स्वर्गीय अरविंद टेलर आत्मीयता और सरलता के प्रतीक थे, विपरीत परिस्थिति में अखबार निकालकर भी इमानदारी और सिद्धांतों पर कायम रहे

आज के समय में भी देश में ऐसे पत्रकार है जो दुख हो या सुख अपनी ईमानदारी और सिद्धांत से कभी नहीं डिगे ऐसे ही सिद्धांत वादी ईमानदार पत्रकार अरविंद टेलर जिनके पिता स्वर्गीय श्री सदाशिव टेलर ने देवास विकास के साथ आमजन की समस्या को भी अपने अखबार में प्रकाशित कर उसका निराकरण कराया तो इमरजेंसी जैसे समय में भी पत्रकारिता को जिंदा रखा और क्रांति की ज्योत जलाए रखें ऐसे ही उनके पुत्र स्वर्गीय अरविंद टेलर अपने पिता के सिद्धांत नियमों पर की खरे उतरे आज जब देश में सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और आधुनिक सुविधा के साथ पत्रकारिता नए दौर से गुजर रही है तब भी प्रिंट मीडिया में अपने पिता का आशीर्वाद मानकर देवास दूत समाचार पत्र को आगे बढ़ाया और कई बार तो विपरीत परिस्थितियों में भी अखबार के लिए अपना सब कुछ समर्पण कर दिया वह वाकई में सीधे सरल होने के साथ सब के सुख दुख में साथ खड़े रहने वाले हैं और अपने वचन को निभाने वाले व्यक्तित्व थे ऐसे विरले व्यक्तित्व का अचानक चले जाना बहुत ही दुखद है पूरे प्रेस क्लब में शोक की लहर है जिसको लेकर प्रेस क्लब द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन देवास। वरिष्ठ पत्रकार,प्रेस क्लब सदस्य व दैनिक देवास दूत समाचार पत्र के संपादक स्वर्गीय अरविंद टेलर को याद करते हुए प्रेस क्लब द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन वरिष्ठ नागरिक संस्था के सभाकक्ष में किया गया।सभा में उपस्थित पूर्व महापौर शरद पाचुनकर,महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल,दर्जी समाज के वरिष्ठजन व पदाधिकारियों सहित पत्रकार अनिल सिकरवार हेमंत शर्मा प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर नितिन गुप्ता सौरव सचान अरविंद त्रिवेदी ने स्वर्गीय टेलर को याद करते हुए उनके साथ बिताए पलों को,उनकी सादगी को,उनकी सरलता को,उनकी पत्रकारिता शैली को सभी के समक्ष रखते हुए अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।सभा मे स्व.टेलर के परिजन,प्रेस क्लब देवास के सदस्य,देवास मीडिया जगत के साथी,जनप्रतिनिधि सहित समाजजन उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़ ने दी।

You may have missed