सूची में नाम नहीं होने से कई लोग वंचित हो रहे हैं आयुष्मान योजना से = कांग्रेस
देवास =जिला प्रशासन के द्वारा जोर शोर से प्रसारित किया जा रहा हे कि बीमारी के चलते 5 लाख रुपए तक का आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज निशुल्क हो सकेगा इसके लिए शहर के लोग एमपी ऑनलाइन के विभिन्न कियोस्क सेंटर पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाये जा सकते हैं जब व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बना ले जाते हैं तब सेंटर संचालक द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने की साइड खोलकर जब सम्मलित व्यक्ति का कार्ड बनाने के लिए लॉगइन किया जाता है तब पता चलता है कि कार्ड बनवाने आये व्यक्ति का नाम 2011 की जनगणना सूची में नहीं होने से उसका आयुष्मान कार्ड नहीं बनेगा । शहर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि 2011 की जनगणना की सूची में जिस व्यक्ति का नाम है उसी का ही आयुष्मान कार्ड बन रहा है। जनगणना को हुए 11 साल हो चुके हैं अगर नए सिरे से जनगणना नहीं की जाती है तो शहर के बहुत से नागरिक जो कि आयुष्मान कार्ड बनाने की पात्रता रखते हैं उन्हें उसका लाभ नहीं मिलेगा । शिवराज सिंह सरकार और जिला प्रशासन यह चाहता है कि आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले तो इसके लिए जल्दी जनगणना करना पड़ेगी तब जाकर लोगों को इसका लाभ मिलेगा। कांग्रेस की मांग है कि शिवराज सिंह सरकार शीघ्र ही प्रदेश में नई जनगणना के आदेश दे या यह आदेश जारी करें कि आयुष्यमान कार्ड बनवाने के लिए जो 2011 की जनगणना का प्रावधान रखा गया है। उसे निरस्त किया जाता है। तब जाकर लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा ।
