नियमितीकरण सहित अन्य मांगो को लेकर अतिथि शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

देवास। प्रदेश संघ के आव्हान पर अतिथि शिक्षक संघ ने रैली निकालकर नियमितीकरण व 62 वर्ष का सेवाकाल किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। संघ के संतोष चौहान ने बताया कि सरकार ने 8 वर्ष पहले हमें लिखित में नियमित करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक हमें नियमित नही किया गया। साथ ही हमारी सेवा काल की आयु 62 वर्ष की जाए आदि मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने रैली निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन में जिले भर के अतिथि शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया और अपनी मांग को प्रशासन तक पहुंचाया। इसके पूर्व में अतिथि शिक्षकों ने तिरंगा रैली निकली थी। चौहान ने बताया कि मांगे पूर्ण नही होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

You may have missed