_देवास में आवासीय गीता अभ्यास शिक्षा वर्ग होगा_
देवास, दिनांक ४ सितम्बर २०२२ देवास में दिनांक ९ से ११ सितम्बर को विश्व गीता प्रतिष्ठानम इकाई देवास के द्वारा तीन दिवसीय आवासीय गीता अभ्यास शिक्षा वर्ग श्री नारायण कुटी न्यास सन्यास आश्रम पर आयोजित किया जाएगा। विश्व गीता प्रतिष्ठानम के केन्द्रीय संगठन मंत्री श्री विष्णुप्रसाद शर्मा व केन्द्रीय अधिकारी श्री प्रह्लाद गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष विश्व गीता प्रतिष्ठानम के २५ वर्ष की पूर्णता पर घर घर गीता अभ्यास का प्रचार हो इस उद्देश्य से यह आवासीय वर्ग सभी सनातन संस्कृति के धर्म प्रेमियों के लिए है। इसमें गीता जन जागरण यात्रा के साथ प्रतिदिन व्यक्तित्व विकास, गीता का शुद्ध उच्चारण, योगासन व प्राणायाम, ध्यान, गीता गायन की शिक्षा, वर्ण विज्ञान, ध्वनि विज्ञान, अन्वय सन्धि आदि का विद्वानों द्वारा स्वाध्याय प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में प्रान्त पदाधिकारी श्री नरेंद्र शर्मा, सुश्री डॉ मनिषा सोनी, जिला संयोजक श्री जितेन्द्र त्रिवेदी, श्री बंशीधर केशवरे, श्री प्रकाश पवार, श्री ओमप्रकाश तिवारी, श्री मनोज बजाज, श्री नरेन्द्र जोशी, श्री कपूरचंद राठौर, श्री सुभाषचन्द्र व्यास, श्री निरंजन सिंह ठाकुर, श्री माधवानंद दुबे व श्री उमेश जोशी उपस्थित रहे। जिला संयोजक श्री जितेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि हमारा प्रयास गीता अभ्यास शिक्षा से सनातन संस्कृति का प्रचार करने का है। वह परम शक्ति हमें प्रेरित करके सारे काम करवाती रहती है और हम यंत्रवत् करते रहते हैं। हमारा प्रयास है कि गीता स्वाध्याय प्रशिक्षण से घर घर गीता का प्रचार हो, सदाचार और सदविचार हो।
