वरिष्ठ पत्रकार अरविंद टेलर का आकस्मिक निधन

देवास। शहर के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब सदस्य हमारे बीच नही रहे। पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान रखने वाले अरविंद टेलर का शनिवार को प्रात: हृदयाघात के कारण आकस्मि निधन हो गया। परिजनों के अनुसार स्व. टेलर बिल्कुल स्वस्थ थे। मगर अचानक घबराहट और सीने में दर्द होने के कारण स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां परीक्षण के पश्चात डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शहर के जाने-माने पत्रकार स्व. सदाशिव टेलर के तीन सुपुत्रों में से अरविंद टेलर बड़े भाई थे। वे पिछले कई वर्षो से स्वच्छ एवं ईमानदारी पत्रकारिता करते हुए शहर में एक अलग स्थान बनाया। दोपहर 2 बजे बालगढ़ स्थित निज निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकली। जिसमें पूर्व महापौर शरद पाचुनकर, राधेश्याम सोनी, अशोक सोलंकी, निर्माण सोलंकी, इंदरसिह ठाकुर, दिलीप ठाकुर, प्रेस क्लब से चेतन राठौड, शेखर कोशल, सिद्दार्थ मोदी, शैलेन्द्र अडावडिय़ा, विनोद जैन, अरविंद त्रिवेदी, अरविंद चौकसे, आनंदसिह ठाकुर, अमित बागलिकर,  सुरेश जायसवाल, मुन्ना वारसी, असलम खान, हेमंत शर्मा, दुर्गेश शर्मा, मोहन वर्मा, तनवीर शेख, रघुनंदन समाधिया, धर्मेन्द्र पिपलोदीया, कैलाश चौहान, मुर्तजा सेफी, फरीद खान, डॉ. रईस कुरेशी, विकेश मोदी, जीवन पांचाल सहित बड़ी संख्या में समाजजनों, स्थानीय एवं प्रबुद्धजनों ने सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

You may have missed