भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों का गणेशोत्सव के दौरान किया सम्मान
देवास। आदर्श विनायक परिसर पूजा गणेश उत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेशोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ पारम्परिक रूप से वार्ड क्रमांक 25 आदर्श कालोनी मनाया जा रहा है। साथ ही विविध आयोजन समिति द्वारा प्रतिदिन सायं आरती पश्चात किए जा रहे है। समिति सदस्य दीपक बोरोले ने बताया कि गणेश चतुर्थी के तृतीय दिवस समिति द्वारा रात्रि 8.30 बजे आरती कराई गई। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय सेना में सेवा दे चुके सैनिक कैप्टन रामबाबू पटेल, सूबेदार सज्जन सिंह, सूबेदार गोविंद सिंह, हवलदार जगदीश चौधरी, सुबेदार मनोहर सोलंकी, एलकार सिंह देवड़ा, भरत पाटीदार, राजेंद्र सिंह पंवार, दिनेश सिंह चौहान उपस्थित थे। समिति द्वारा सभी सैनिकों का सम्मान भगवा गमछा ओढ़ाकर किया गया। आरती में अतिथि के रूप में आए सैनिकों ने वार्ड व नगर के बच्चों को सेना में जाने हेतु प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत मटकी फोड़ का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों सहित वार्ड के रहवासियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
