डॉक्टर हनी ट्रैप की मुख्य आरोपी जोया गिरफ्तार अब खुल सकते हैं कई राज
देवास में चर्चित हनी ट्रैप कांड जिसमें देवास के प्राइम हॉस्पिटल के डॉक्टर पवन चिल्लोरिया से नो लाखों रुपए ब्लैकमेल कर ऐंठने के बाद डॉक्टर द्वारा देवास के दो डॉक्टर संतोष दाभाड़े और महेंद्र गलोदिया के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई ।उसके बाद अभी तक पुलिस ने तीन वकीलों के बयान दर्ज किए थे ।बयान दर्ज होने के बाद अब बस मुख्य आरोपी जोया की गिरफ्तारी बाकी थी ।अब मुख्य आरोपी जोया की गिरफ्तारी के बाद कई रहस्य से पर्दा हट सकता है और इसमें नाम जोड़ने की संभावना है ।डॉक्टर द्वारा डॉक्टर को हनीट्रैप करने का यह मामला अब जोर पकड़ेगा अभी तो पुलिस ने जोया को भीलवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है देवास लाने के बाद खुलेंगे कई राज।
