फेरी लगाकर मसाला बेचने वाले युवक मुकेश की मौत का मामला प्रदेश में गहराने  के बाद पुलिसकर्मी का निलंबन, एफ आई आर दर्ज कर बर्खास्त करने की मांग


देवास एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह ने औधोगिक क्षेत्र पुलिस थाने के तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड किया है।
ASI देवेंद्र चौहान, प्रधान आरक्षक सतीश सिकरवार,आरक्षक विकास पटेल सस्पेंड…
नकली मसाला बेचने के आरोप में मुकेश और ईश्वर को औधोगिक क्षेत्र थाने के पुलिसकर्मी पकड़कर ले गए थे थाने. और उसके बाद मुकेश की हो गई थी मौत।परिजनों ने लगाए थे पुलिस  पिटाई से युवक की मौत होने और पुलिस पर ₹ मांगने के गम्भीर आरोप। देवास औद्योगिक क्षेत्र में ही नहीं कई थाना क्षेत्र में कुछ पुलिसकर्मी के कारण पूरा पुलिस विभाग बदनाम हो रहा है । पैसे की ऐसी चाहत की फेरीवाले तक को नहीं छोड़ा इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर इन को बर्खास्त कर इनके खिलाफ f.i.r. की जाना चाहिए तभी पीड़ित को न्याय मिलेगा। अगर इन परेशान नहीं होती है तो यह मुद्दा प्रदेश में विपक्ष द्वारा विधानसभा में भी उठाया जा सकता है मुद्दा इसके पूर्व कन्नौद क्षेत्र में आदिवासी परिवार की मौत का मामला पूरे प्रदेश में उठा था अब यह मामला और बड़े इसके पूर्व ही पुलिस अधीक्षक द्वारा इनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई कर पीड़ित को न्याय दिलाना चाहिए।

You may have missed