नगर जनहित सुरक्षा समिति ने मिट्टी के गणेश जी मूर्ति स्थापना को लेकर चलाया जन जागरण अभियान
देवास। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर भर में बड़े स्तर पर गणेश जी की स्थापना की जाएगी। भक्तों और दुकानदारों को जागरूक करते हुए दुकान -दुकान पर शहर भर में विभिन्न चौराहों पर सोमवार को नगर जनहित सुरक्षा समिति द्वारा जन जागरण अभियान चलाया गया। मूर्ति लेने आने वाले भक्तों को दुकानों पर समझाइश दी गई की मिट्टी की ही प्रतिमा की स्थापना की जाए।। जिससे कि वातावरण दूषित होने से बचेगा और मिट्टी की प्रतिमा विसर्जित करने पर आसानी से पानी में घुल जाएगी।। प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां घुलनशील नहीं होने के कारण वह पानी में भी वैसे ही पड़ी रहती है। जिससे कि वातावरण दूषित होता है। मिट्टी के होने कारण पानी में सरलता से प्रतिमा घुल जाती है।इसलिए मिट्टी के गणेश जी की ही स्थापना की जाए। इस अवसर पर अनिल सिंह बेस, विजय सिंह तंवर, विनोद सिंह गौड़, सुनील सिंह ठाकुर, सुभाष वर्मा, जाकिर हुसैन नजमी, सत्यनारायण यादव, अनूप दुबे आदि उपस्थित थे। भवदीय अनिलसिंह बैस नगर जनहित सुरक्षा समिति देवास
