40 वर्ष के बाद पुनः ग्राम पंचायत सुंद्रेल में चालू हुआ साप्ताहिक हाट बाजार हर शनिवार लगेगा बाजार
सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा) देवास जिले की सतवास तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुन्द्रेल मे ग्राम पंचायत के सरपंच गिरधर पटाक और गांव वालों के सहयोग से सुंद्रेल में साप्ताहिक हाट बाजार आज से चालू किया है सरपंच गिरधर पटाक सुन्द्रेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 40 वर्ष के बाद यह बाजार चालू हुआ है पूर्व मे पहले बाजार लगता था इस बाजार से दुकानदारों को भी लाभ होगा वह ग्राहकों को भी लाभ होगा अब हर शनिवार को सुन्द्रेल मे बाजार लगेगा और उन्नति के रास्ते खुलेंगे सरपंच गिरधर पटाक ने सर्वप्रथम भगवान सुदेश्वर की पूजा अर्चना की कन्या पूजन कर साप्ताहिक हाट बाजार लगाने आए दुकानदारों का तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया के दौरान पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक पंचोली बोरानी सरपंच काशीराम सस्तिया, समरथ देवडा, शिक्षक लखन जोशी, जनपद प्रतिनिधि विमल सुराणा, ज्योतिषाचार्य शेखर पटाक, जगदीश थूरवाल, भाजपा नेता शिवप्रसाद राठौर,पत्रकार पप्पू पंचोली, दीनेश पंचोली, दीपक शर्मा, अनुप छानवाल,सुनिल जादव, मनिष पंचोली, पवन जोनवाल संतोष शर्मा, सचिव इंदर सिंह, सहायक रोजगार विजय मुकाती, गोपाल पटाक, कमल राठौर, सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे
