भारी बारिश के कारण 23 अगस्त को भी स्कूलों में रहेगा अवकाश
देवास जिले में भारी वर्षा के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है जिला कलेक्टर द्वारा 22 अगस्त को अवकाश घोषित करने के बाद आज की स्थिति देखते हुए 23 अगस्त मंगलवार को भी पूरे जिले में स्कूलों में अवकाश के आदेश जारी किए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को कलेक्टर द्वारा बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जिले में अवकाश के आदेश दिए हैं कुछ ही देर बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया जाएगा। जिला कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने मोबाइल से बातचीत पर उन्होंने बताया।
