देवास धरोहर छायाचित्र प्रदर्शनी का समापन

देवास। गत 19 अगस्त से 21 अगस्त तक आयोजित देवास धरोहर छायाचित्र प्रदर्शनी का समापन हुआ। मोहनसिंह राजपूत के चित्रों की इस प्रदर्शनी के समापन समारोह की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटारिया थीं। अध्यक्षता उपाध्यक्ष रघुवीरसिंह बघेल ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर थे। अतिथियों ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा श्री राजपूत के चित्रों की प्रशंसा की। समापन अवसर पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने छायाचित्र प्रदर्शनी को निहारा तथा सराहना की। इस अवसर पर राजेश परमार, मुकेश देवतवाल, पत्रकार अनिल सिकरवार, रईस खान, अमितराव पवार आदि उपस्थित थे।

You may have missed