अजाक्स जिलाध्यक्ष मालवीय का निधन

श्री कैलाश सिंह मालवीय जिलाध्यक्ष अजाक्स का आकस्मिक निधन हो गया है पिछले कुछ दिन से वे बीमार थे और आज इंदौर में उपचार के दौरान चिकित्सक उन्हें नहीं बचा सके। आज 21 अगस्त 2022 हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा बालगड नर्सरी से सुबह 10 बजे निकाली जाएगी। इनके निधन पर कर्मचारियों में शोक की लहर है। आप बेहद सरल सहज स्वभाव के होने के साथ कर्मचारी की सुख दुख में सदा साथ खड़े रहते थे और कर्मचारियों की हित के लिए उच्च स्तर पर लड़ाई लड़ते रहे कर्मचारी संगठन के लिए सदैव समर्पित श्री कैलाश मालवीय का जाना दुखद रहा कलयुग टाइम्स की ओर से श्रद्धांजलि ओम शांति।

You may have missed