भोपाल में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देवास का खाता खुला मिला पहला मेडल
देवास का खाता खुल गया देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन को पहला मैडल प्राप्त हुआ । 58वी राज्य स्तरीय अंतर जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप भोपाल में चल रही है। जिसमें 5000मीटर में तनू गवाटिया ने ब्रोन्ज मैडल देवास को दिलाया। कोच CSM जितेन्द्र गोस्वामी जिनके कोच है और दिन रात खिलाड़ियों के लिए मेहनत कर युवा पीढ़ी का भविष्य संवार रहे हैं। 🇮🇳🇮🇳जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳
