देवास टोंक खुर्द । भैंस को पानी पिलाने गए तलाई में डूबने से दो किशोर मौत
टोंक खुर्द थाना अंतर्गत ग्राम जनोली के बीच तलाई में डूबने से दो बच्चों की मौत । अरुण पिता आत्माराम जाति बागरी 10साल मोहन पिता राधा कृष्ण बागरी 7 साल निवासी भंवरासा परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही बच्चे भैंस को पानी पिलाने के लिए तलाई पर आए थे अचानक पैर फिसलने से पानी में डूब गए वह दूसरा बच्चा उसे बचाने के लिए गया तो वह भी पानी में डूब गया बताया जा रहा है कि दोनों चचेरे भाई थे पुलिस मर्ग कायम कर लिया है दोनों बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंक खुर्द लाया गया
