शहर में पहली बार हुआ अनोखा रक्षाबंधन कार्यक्रम – नवनिर्वाचित पार्षद को वार्ड की 400 बहनों ने बांधा रक्षासूत्र, उपहार स्वरूप भेंट किए राष्ट्रध्वज व साड़ी

देवास। वार्ड क्रमांक 40 स्थित शांतिपुरा गणेश मंदिर में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वार्ड की 400 मातृ शक्तियों व बहनों ने नवनिर्वाचित पार्षद एवं स्वच्छता व ठोस अपशिष्ठ प्रबंधक विभाग प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह बैस को रक्षासूत्र बांधते हुए मंगल तिलक लगाया। श्री बैस ने सभी बहनों को उपहार स्वरूप राष्ट्रीय ध्वज व साड़ी भेंट करते हुए अपने घर पर तिरंगा लगाने की अपील की। साथ ही बहनों का हर समय व हर परिस्थिति में रक्षा करने का पार्षद ने संकल्प लिया। इस प्रकार का आयोजन पहली बार किसी पार्षद द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें हर वर्ग, धर्म व समाज की बहनों ने हिस्सा लिया। साथ ही इस अनोखे आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर अमृत सिंह राजपूत, बबली निगम, नितिन जलोदिया, विश्वराज सिंह बैस, अमन चौधरी, दिनेश परमार, विनु सोलंकी, राकेश सोलंकी, राजेश मथानिया, दीपक प्रजापत आदि के उल्लेखनीय योगदान से कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। उक्त जानकारी पूर्व पार्षद जगदीश चौधरी ने दी।

You may have missed