कलेक्टर ऋतुराज सिंह का जिले में सतत निरीक्षण, एक बाबू निलंबित और….

देवास कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने टोंकखुर्द में एसडीएम कार्यलय, तहसील कार्यालय, लोकसेवा केंद्र, जनपद पंचायत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उत्कृष्ट स्कूल टोंकखुर्द, निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय, नगर परिषद का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने टोंकखुर्द में नगर परिषद कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में बनाए जा रहे प्रमाण पत्रों की जांच की। राजस्व शाखा में ईडब्ल्यूएस सर्टिफ़िकेट के लिए आवेदन लेने वाले कर्मचारी लाखन सिंह चौधरी द्वारा ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कार्य में लापरवाही बरतरने पर तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। कर्मचारी लाखन सिंह द्वारा ईडब्ल्यूएस सर्टिफ़िकेट के लिए निर्धारित आवश्यक दस्तावेज आवेदक से नही लिए गए।आवेदन पर आवेदक के साइन नहीं थे, आवेदन के साथ स्टाम्प भी नहीं था। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने नाराजगी जताते हुए कर्मचारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए पिछले एक साल में प्राप्त ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट से संबंधित सभी आवेदनों की जांच करें और कर्मचारी लाखन सिंह को निलंबित कर मुझे जानकारी भी दे। कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम कार्यालय टोंकखुर्द का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम न्यायालय में चल रहे प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम कार्यालय अंतर्गत लंबित प्रकरणों की बारीकि से जांच की तथा लंबित प्रकरणों का देरी का कारण पूछा। उन्होंने प्रकरणों को त्वरित निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद पंचायत कार्यालय निरीक्षण किया। जनपद पंचायत कार्यालय परिसर को साफ-स्वच्छ रखने पर प्रशंसा। उन्होंने जनपद अध्यक्ष से समस्याएं पूछी। जनपद पंचायत अध्यक्ष ने परिसर के बाहर दुकानें बनाने का प्रस्ताव रखा। कलेक्टर श्री सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएमओ ने बताया नई इमारत प्रस्तावित है। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने शीघ्र काम शुरू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि पुरानी इमारत का जो हिस्सा टूटने वाला है, उसे शीघ्र तोड़े, जिससे निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सके। कलेक्टर श्री सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खुले में मरीजों के परिजनों को बैठा देख परिसर में टीन शेड लगवाने के निर्देश बीएमओ को दिए। मीटिंग हॉल नहीं होने पर जब तक नई बिल्डिंग नहीं बन जाती है तब तक सभी मीटिंग जनपद पंचायत कार्यालय में करें। कलेक्टर श्री सिंह ने एनआरसी वार्ड का निरीक्षण किया। भर्ती हुए बच्चों की मां एवं परिजनों से चर्चा की। पूछा कि आप यहां कब आए और बच्चों को क्या हुआ। जिस पर बच्चों की मां एवं परिजनों ने बताया गया कि बच्चे का कम वजन होने के कारण भर्ती किया गया है। इस दौरान उन्होंने परिजनों से पूछा की अस्पताल में खाने को क्या-क्या मिलता है तथा बच्चे को दूध कितनी बार मिलता है। एनआरसी के रसोई घर का निरीक्षण किया। बीएमओ से पूछा कि क्या-क्या खान बनता है तथा कितने समय देते हैं। बच्चों का वजन कितने समय में बढ़ जाता है। इस संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि एनआरसी से जाने के बाद बच्चों का फॉलोअप करते हैं या नहीं। इस पर बीएमओ ने बताया कि बच्चों को 14 दिन एनआरसी में रखा जाता है तथा फिर 15-15 दिन बाद फॉलोअप के लिए बुलाया जाता है। अस्पताल में साफ-सफाई न होने के कारण साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने लोक सेवा केंद्र टोंकखुर्द का निरीक्षण किया। वहां पर आए आवेदकों से चर्चा की तथा उनसे पूछा कि आप किस प्रकार आवेदन के लिए आए हैं। रसीद कटवाई तथा रसीद के लिए कितनी राशि लगी। समय पर डॉक्यूमेंट बन जाता है या नहीं लोक सेवा केंद्र में कोई समस्या तो नहीं आ रही है। इस पर उपस्थित आवेदकों ने बताया कि सभी सुविधाएं समय पर मिल रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने लोक सेवा केंद्र प्रबंधक से पूछा कि कितने लोगों का स्टॉफ है तथा कितने आवेदक आते हैं। सेंटर प्रॉफिट में है या नहीं। सेंटर के प्रबंधक ने बताया कि सेंटर प्रॉफिट में हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने टोंकखुर्द तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। वहां तहसील न्यायालय में लंबित प्रकरणों चेक किया। तहसीलदार से पूछा कि कितने प्रकरण आते हैं तथा सभी पोर्टल पर दर्ज है या नहीं। कलेक्टर द्वारा अलमारी में रखे सारे प्रकरणों को बारीकी से जांच की गई तथा सभी प्रकरणों पर क्या कार्रवाई की गई तहसीलदार से पूछा। कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय टोंकखुर्द का निरीक्षण किया। कक्षा 12वीं की परीक्षा के सेंटर के संबंध में प्राचार्य से पूछा। इस दौरान सुरक्षा संबंधी जानकारी ली गई। कंट्रोल रूम के संबंध में जानकारी ली। कक्षा 11वीं की चल रही परीक्षा का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर श्री सिंह ने टोंकखुर्द निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की ड्राइंग को देखा तथा मटेरियल की टेस्टिंग रिपोर्ट की जांच की। उन्होंने कार्यालय का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम कार्यालय के बांउड्रीवाल की ओर स्ट्रीट लाइट लगाने एवं अलग से पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एसडीएम कार्यालय परिसर में लॉन बनाने एवं सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। सीएमओ नगर परिषद टोंकखुर्द को निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय के पास तालाब बनवाने तथा उसके पास की बाउंड्री पर पाथ-वे बनाकर सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने टप्पा कार्यालय विजयागंज मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान नायब तहसीलदार से पूछा कि प्रकरण आते हैं प्रकरणों पर कार्रवाई ठीक तरीके से हो रही है या नहीं। साथ ही पूछा कि स्टॉफ में कितने लोग हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयागंज मंडी का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित डॉक्टर से स्टॉफ के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने आयुष्मान कार्ड बनाने के बारे में जानकारी ली। पूछा कि कितने आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि टप्पा कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाने वाले की जानकारी चस्पा करें। जिसमें उसका मोबाइल नंबर भी हों ता‍कि लाभार्थी को परेशानी न आएं। इस महत्ती योजना का लाभ सभी पात्र लोगों को मिल सकें। उन्होंने दवाईयों का स्टॉक देखा तथा पूछा कि किसी दवाई की कमी तो नहीं हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने निष्कलंकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके पश्चात मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि आगामी शिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों को सुगमता से दर्शन हों। इसको ध्यान में रखते हुए सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाएं। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। मंदिर परिसर में बैरिकेटिंग कर ली जाएं, जिससे दर्शनार्थी आसानी से दर्शन कर सकें। इसके साथ जो भी आवश्यक व्यवस्थाएं हैं उन्हें एक दो दिन में करना सुनिश्चित कर लें। कलेक्टर श्री सिंह ने शिवरात्रि पर्व को देखते हुए बिलावली महादेव मंदिर में की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी शिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों को सुगमता से दर्शन हों। इसको ध्यान में रखते हुए सारी व्यवस्थाएं कर ली जाएं। मंदिर परिसर में बैरिकेटिंग कर ली जाएं, जिससे दर्शनार्थी आसानी से दर्शन कर सकें। इसके साथ जो भी आवश्यक व्यवस्थाएं हैं उन्हें एक दो दिन में करना सुनिश्चित कर लें। इस दौरान बिलावली मंदिर के ‍निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री बिहारी सिंह, एएसपी श्री जयवीर सिंह भदौरिया, तहसीलदार, नगर‍ निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गण एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

You may have missed